लखीमपुर खीरी: पानी की टंकी फटने की जांच में जुटी तीन सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार के खुलासे की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ईसानगर ब्लॉक के गांव शेखपुर संडौरा में जल जीवन मिशन के तहत नव निर्मित ओवर हेड टैंक शनिवार को फट गया था, जिसकी जांच करने के लिए रविवार को तीन सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने टंकी की सामग्री की जांच कराने के लिए कानपुर लैब में भेजा है।

शनिवार को शेखपुर के संडौरा गांव में नवनिर्मित ओवरहेड टैंक फट गया है। इसकी धमक लखनऊ तक पहुंच गई। करीब तीन करोड़ की लागत से बने ओवर हेड टैंक के फटने के मामले को गंभीरता से लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर तीन दिन रिपोर्ट तलब की है। इस पर रविवार को टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर सामग्री की जांच कराने के लिए कानपुर लैब भेजा है। 

उधर, ओवरहेड फटने के बाद संबंधित अधिकारियों को अन्य टंकियों की जांच का भी डर सताने लगा है। अधिकारियों ने रविवार को चंद्रासा खुर्द में बनी पानी की टंकी के बोर्ड पर लिखी लागत तक मिटवा दी है। लोगों का कहना है कि करीब तीन करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई टंकी यदि फट गई है तो इसमें जरूर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। 

यही वजह है कि संबंधित अधिकारियों को अन्य टंकियां की जांच में भ्रष्टाचार का खुलासा होने का डर सताने लगा है। इसी वजह से ग्राम पंचायत चन्द्रासा खुर्द में जल जीवन मिशन के तहत बनकर तैयार पानी की टंकी के बोर्ड पर लिखी 241.75 लाख को मिटवा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, परिवारों में छाया मातम

संबंधित समाचार