बरेली: रात तीन बजे से जमकर बरसे बदरा, मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तालाब

बरेली: रात तीन बजे से जमकर बरसे बदरा, मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तालाब

बरेली, अमृत विचार। कई दिनों से शहर में बादल आ रहे थे और चले जा रहे थे लेकिन बीती रात 3 बजे से बदरा जमकर बरसे। घनघोर बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भरा होने से सड़कें तालाब बन गईं।

देर रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार की सुबह तक जारी रही। जहां लोगों को उमस से राहत मिली वहीं बारिश के दौरान बत्ती जाने से लोगों के घरों में पीने तक का पानी नहीं रहा। कई जगह घरों में जलभराव तक हो गया। लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

सड़कों पर गड्ढे बने मुसीबत
शहर में कई जगह सड़कों पर गड्ढे हैं। बारिश के दौरान इसमें पानी भर गया। वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए यह मुसीबत बन गए। कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे।

कई दिनों से बादल आकर चले जा रहे थे
श्रावण माह के शुरुआत में जमकर तीन-चार दिन बारिश हुई थी। जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई थीं। कुछ दिन से बारिश होना बंद हो गई थी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेचैन कर रखा था। बीती रात हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है और लोगों को काफी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें- बरेली : पहले बताना होगा ओटीपी फिर मिलेगा पुष्टाहार, पुष्टाहार ट्रैकर एप पर दर्ज होगा लाभार्थी का ब्योरा