बाजपुर: करंट से दो राजमिस्त्री व श्रमिक झुलसा 

बाजपुर: करंट से दो राजमिस्त्री व श्रमिक झुलसा 

बाजपुर, अमृत विचार। बिजली के करंट की चपेट में आकर राजमिस्त्री व श्रमिक घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 

विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैंतखेड़ी में राजमिस्त्री व मजदूरी का काम करने गए ग्राम गुमसानी निवासी नब्बू पुत्र बाबू व अकरम को सोमवार को कार्य के दौरान करंट लग गया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना से ग्रामीणों में भी अफरा-तफरी मच गई।

डॉ. तैयब ने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है जिनका उपचार किया जा रहा है। बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।