रुद्रपुर: पैसा जमा कराने में मदद करने का झांसा देने वाला रुपये ले उड़ा
जमाकर्ता ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

सीडीएम मशीन में पैसा डालने आया था पीड़ित
रुद्रपुर, अमृत विचार। बैंक की सीडीएम मशीन में पैसा जमा करने आए एक जमाकर्ता धोखे का शिकार हो गया। मदद करने की आड़ में एक युवक पैसा जमा करने के बजाय पीड़ित का पैसा लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार सुनहरी वार्ड-11 किच्छा निवासी अरविंद शर्मा ने बताया कि आठ जुलाई को वह रुद्रपुर के एक बैंक के सीडीएम में गया और किश्त के 8600 रुपये जमा करने की कोशिश करने लगा। मगर रकम जमा होने में दिक्कत हुई तो वहां खड़े एक व्यक्ति से मदद मांगी। जिस पर अज्ञात युवक ने सीडीएम में कुछ छेड़छाड़ करने के बाद पैसा जमा होने की बात कही और थोड़ी देर बाद रसीद मिल जाने की बात कहकर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि जब काफी देर तक रसीद नहीं आई तो उसने बैंक में जाकर पता किया। पता चला कि सीडीएम मशीन से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सीडीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की मांग की। बताया कि कैमरों में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। जिस पर एसएसपी ने मामले की पड़ताल संबंधित चौकी को दे दी है।