हनीमून पर या पार्टनर संग पहली बार जा रहे हैं घूमने, इन टिप्स को आजमाकर सफर में भरें आनंद

हनीमून पर या पार्टनर संग पहली बार जा रहे हैं घूमने, इन टिप्स को आजमाकर सफर में भरें आनंद

शादी के बाद पति-पत्नी का एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी होता है। वहीं एक दूसरे को समझने के लिए दोनों को ज्यादा से ज्यादा समय अकेले में गुजारना पड़ता है। इसके लिए पति-पत्नी अक्सर घूमने जाते हैं। कभी नवविवाहित डिनर डेट पर जाते हैं, तो कभी किसी सफर पर रवाना होते हैं। अक्सर शादी के फौरन बाद पति-पत्नी घूमने के लिए किसी सुदूर जगह पर जाते हैं, इसे हनीमून कहा जाता है। पहली बार जब कपल घूमने जाते हैं तो उन्हें कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए। 

दरअसल, परिवार या दोस्तों के साथ अक्सर ट्रिप पर जाने वालों के लिए शादी के बाद पहली बार पार्टनर के साथ सफर पर जाने का अनुभव कुछ अलग होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर संग पहली बार घूमने जा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जो रहे हैं जिनको आजमाकर आप अपने सफर को आनंद से भर सकते हैं। 

सही जगह का चुनाव
बता दें यात्रा के लिए किसी जगह का चयन करते समय पार्टनर की पसंद नापसंद को समझें। अक्सर शादी के बाद जब पहली बार लोग सफर पर जाते हैं तो उन्हें साथी की पसंद पता नहीं होती और वह उनकी मनपसंद जगह के बारे में पूछते भी नहीं। ऐसे में जब कपल घूमने पहुंचता है तो कई बार साथी असहज महसूस कर सकते हैं, जिससे उनके सफर का मजा किरकिरा हो जाता है।

पार्टनर की पसंद पर दें ध्यान
जगह के चयन में पार्टनर की सहमति के साथ ही सफर के दौरान भी उनकी पसंद को समझें। पहली बार किसी ट्रिप पर जाते समय ध्यान रखें कि अपनी मर्जी साथी पर न थोपें। वहीं सफर की प्लानिंग में पार्टनर को शामिल करना न भूलें। ठहरने से लेकर पसंदीदा खाना और खरीदारी सभी में साथी को शामिल करें।

सफर में न हों पैनिक
सफर के दौरान अक्सर लोग पैनिक हो जाते हैं। पसंद के मुताबिक कुछ न होने से लोगों का मूड खराब हो जाता है। फ्लाइट या ट्रेन लेट होने, सफर के दौरान मौसम खराब होने, पार्टनर के कुछ देर के लिए आपसे दूर हो जाने या किसी भी वजह से तनाव या गुस्से में न आएं।

सिर्फ होटल में न बिताएं वक्त 
शादी के बाद पहली ट्रिप कपल के लिए खास होती है। इस खास ट्रिप का आनंद लें। सिर्फ रूम में रहकर आराम करने या आलस करने से सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा। पार्टनर के साथ होटल की अन्य सुविधाओं, जैसे स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम आदि का लुत्फ उठाएं और बाहर साइट सीइंग के लिए भी जरूर जाएं।

ज्यादा फोटो न क्लिक कराएं
लोग सफर की यादों को हमेशा के लिए संजोने के उद्देश्य से फोटो क्लिक कराते हैं। पहली बार जीवनसाथी के साथ यात्रा करते समय वह अधिक से अधिक यादों को स्टोर करना पसंद करते हैं। लेकिन फोटो क्लिक कराने के चक्कर में उस पल को एन्जॉय करना भूल जाते हैं। कई बार आप पार्टनर से अपनी फोटो या सेल्फी क्लिक कराते हैं। हो सकता है कि पार्टनर हर जगह और हर वक्त फोटो क्लिक कराने की आपकी आदत से तंग हो जाए। ऐसे में कम फोटो क्लिक कराएं और पार्टनर संग अच्छा वक्त बिताएं।

ये भी पढे़ं- बॉयफ्रेंड या पति को करना चाहती हैं खुश, अपनाएं ये टिप्स

 

 

ताजा समाचार

हरदोई: बांके से पत्नी की चोटी काट कर फरार हुआ पति, ससुर की शिकायत पर केस दर्ज
खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी की 'गर्मी बेशर्मी' ने बढ़ाया लोगों का पारा
एक्शन में गोंडा एसपी: 4 चौकी प्रभारी समेत 10 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, कार्य में शिथिलता पर एक को किया लाइन हाजिर
UP Weather : उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, तपती गर्मी के बीच होगी बादलों की एंट्री
बरेली में तेंदुआ का हमला, किसान को बनाया शिकार...इलाज के दौरान मौत
मुर्शिदाबाद के धुलियान पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, बोलीं मजूमदार- किसी ने पति तो किसी ने खोया बेटा