Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे शुरू, 'टीम 30' नींव से लेकर दीवारों तक की करेगी सैंपलिंग

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे शुरू,  'टीम 30' नींव से लेकर दीवारों तक की करेगी सैंपलिंग

वाराणसी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई की टीम(ASI team) ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid  ) का सर्वे करने के लिए सोमवार को पहुंच गई। 30 सदस्यीय टीम मस्जिद की नींव, दीवारों व कलाकृतियों की सैंपलिंग करेगी। सर्वे के दौरान मिलने वाले साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच की जाएगी। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किया है। सर्वे को देखते हुए वाराणसी में हाईअलर्ट है।

ज्ञानवापी मस्जिद व श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी से सील वजूखाने को छोड़कर बाकी परिसर का एएसआई से सर्वे कराने का आदेश दिया था। रविवार की रात दिल्ली, पटना और आगरा से एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच गई। सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की 30 सदस्यीय टीम ज्ञानवापी पहुंची।

इस दौरान हिंदू पक्ष व मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ परिसर का वैज्ञानिक सर्वे शुरू कर दिया। एएसआई की टीम मस्जिद की दीवारों पर अंकित कलाकृतियों, नींव व पूरे स्ट्रक्चर का अवलोकन करेगी। इसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच करेगी। हिंदू पक्ष ने सर्वे में सहयोग करने की बात कही। वहीं मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला दिया। आरोप लगाया है कि उनका पक्ष सुना ही नहीं गया।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, भाजपा नेता समेत तीन की मौत, दो घायल