बरेली: बड़ा बाईपास पर फेरीवाले को ट्रक ने कुचला

बरेली: बड़ा बाईपास पर फेरीवाले को ट्रक ने कुचला

बरेली,अमृत विचार। परिवार के साथ ससुराल जा रहे एक फेरीवाले को बड़ा बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। लखीमपुर खीरी के जलालपुर गोला निवासी इसरार फेरी लगाकर सुरमा-काजल की बिक्री करता था। शुक्रवार रात को वह पत्नी हरबानो …

बरेली,अमृत विचार। परिवार के साथ ससुराल जा रहे एक फेरीवाले को बड़ा बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।

लखीमपुर खीरी के जलालपुर गोला निवासी इसरार फेरी लगाकर सुरमा-काजल की बिक्री करता था। शुक्रवार रात को वह पत्नी हरबानो और आठ बच्चों के साथ अपने साले के घर भोजीपुरा के सैदपुर चुन्नीलाल आ रहा था। विलयधाम के पास बस से उतरने के बाद सड़क पार करते समय इसरार को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में पति की मौत हो जाने पर पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी।