बरेली: तीन सौ बेड का अस्पताल एक फिजिशयन को मोहताज, मायूस होकर लौट रहे मरीज

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल फिजिशियन विहीन हो गया है। यहां दो फिजिशियन तैनात थे लेकिन दोनों को हटाकर कहीं और संबद्ध कर दिया गया है। यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब मायूस लौटना पड़ रहा है।
हाल ही में एक फिजिशियन पर अस्पताल में ही तैनात महिला लैब टेक्नीशियन ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल से संबद्ध कर दिया गया। जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई लेकिन डॉक्टर अब भी जिला अस्पताल में ही हैं। दूसरे सीनियर फिजिशियन को उनकी मूल तैनाती पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एक फिजिशियन को यहां तैनात भी किया है लेकिन वह फिलहाल लंबे अवकाश पर हैं।
वैक्सीन के लिए तीन घंटे इंतजार
फिजिशियन के बाद तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज कुत्तों और बंदरों के काटने के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं। शनिवार को वैक्सीन की कमी की वजह से इन मरीजों को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उनका वैक्सीनेशन शुरू हो सका। इस बीच मरीजों ने हंगामा भी किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: अधिवक्ता की हार्टअटैक से मौत, बेटे ने हत्या का लगाया आरोप