पार्टनर के साथ कम होने लगा है प्यार और रोमांस, इन टिप्स को अपनाकर रिलेशनशिप में लाएं मिठास
रिलेशनशिप में प्यार का रहना बहुत जरूरी होता है। प्यार से ही रिश्ता मजबूत होता है और एक लंबे समय तक चलता है। वहीं ज्यादातर मामलों में ये देखने को मिलता है कि शुरुआत में तो लोग पार्टनर को बहुत ज्यादा तवज्जो देते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतते जाता है, प्यार, रोमांस सब कम होने लग जाता है।
इस दौरान छोटी-मोटी नोक-झोंक बड़ी-बड़ी लड़ाईयों में बदलने लगती है और ऐसी बहसबाजी शुरू हो जाती है कि आखिर में बातचीत ही बंद करना पड़ जाता है और एक वक्त के बाद अलग होना ही सबसे आसान उपाय समझ में आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बाद भी उसे संभालकर रख सकते हैं।
एक-दूसरे को वक्त देना है जरूरी
पहले-पहले प्यार में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। कब कई घंटे बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है लोग अपने पार्टनर को थोड़ा फॉर ग्रांटेड लेने लग जाते हैं। उन्हें लगता है कि पुराने होते रिश्ते को ज्यादा वक्त देना जरूरी नहीं होता, जो गलत है। दरअसल जब हम पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना कम कर देते हैं, तो ये दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं, जो तनाव की वजह बन जाती हैं। ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल से पार्टनर के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकालें और उनसे वो बातें करें जो तनाव दूर करने का काम करती हैं।
झगड़ा होने पर न हों दूर
बता दें हर कपल के बीच झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इसे लेकर बातचीत बंद कर देना सबसे बड़ी गलती होती है। जबकि सही तरीका होता है कि अपनी गलती मान लें और सॉरी बोलकर झगड़ा निपटाएं। बातचीत करने का मूड नहीं, तो कोशिश करें कि साथ में खाना जरूर खाएं। इससे झगड़ा जल्दी खत्म हो सकता है।
किसी और का गुस्सा पार्टनर पर न निकालें
अक्सर ये देखा गया है कि कई लोगों की आदत होती है कि वो किसी और का गुस्सा किसी और पर निकालते हैं खासकर पति-पत्नी के बीच तो यह और ज्यादा देखने को मिलता है। कई बार तो यह भी होता है कि पार्टनर ऑफिस की टेंशन घर पर निकालते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यकीन मानिए यह आपकी रिलेशनशिप को खराब कर सकता है।
ये भी पढे़ं- शादी के बाद जिंदगी भर वाइफ को रखना चाहते हैं खुश, अपनाएं ये टिप्स