Bareilly: आरटीओ ऑफिस में फाइलों का अंबार देख नाराज हुए प्रमुख सचिव

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने सेटेलाइट बस अड्डे और आरटीओ का किया निरीक्षण

Bareilly: आरटीओ ऑफिस में फाइलों का अंबार देख नाराज हुए प्रमुख सचिव

फोटो- सेटेलाइट बस अड्डे पर निरीक्षण करते प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू

बरेली, अमृत विचार। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को सेटेलाइट बस अड्डे और आरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। सेटेलाइट बस अड्डे पर उन्होंने यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पीपीपी मोड पर रुके हुए कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही। वहीं आरटीओ ऑफिस में फाइलों को अंबार देख नाराजगी जताई और उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव सबसे पहले सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचे। उन्होंने अफसरों से बस अड्डे पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने यात्रियों को पेयजल, शौचालय और बैठने की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को कहा।

बसों के पार्किंग स्थल पर पानी भरा होने के सवाल पर एआरएम ने उन्हें बताया कि परिसर में खड़ंजा लगवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा। रात में बस अड्डे के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की जानकारी पर पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मसले का हल निकालने के निर्देश दिए।

इसके बाद प्रमुख सचिव ने आरटीओ ऑफिस पहुंचे। वहां वाहनों के रजिस्ट्रेशन फाइलों का अंबार देख नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों को बेचने और स्क्रैप किए जाने के स्थिति में रजिस्ट्रेशन पत्रावलियों की जरूरत पड़ती है। रिकाॅर्ड ऑनलाइन होने पर ही पत्रावली को हटाया जा सकता है। प्रमुख सचिव ने जिन वाहनों के पंजीयन निरस्त हो चुके हैं उनकी पत्रावलियां हटाने के निर्देश दिए।

अफसरों ने बताया कि कार्यालय किराये के भवन में चल रहा है। अपनी जगह पर कार्यालय बनवाने के लिए बजट की मांग की गई है। इसके बाद इसे शिफ्ट किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि आरटीओ कार्यालय संबंधी ऑनलाइन कार्यों को लेकर जनसेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक करें। उन्हें जरूरी जानकारी देकर काम करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम संतोष बहादुर सिंह समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रयोगशाला में छात्रों को प्रैक्टिकल नहीं कराना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा, DIOS ने दिए निर्देश