बरेली: प्रयोगशाला में छात्रों को प्रैक्टिकल नहीं कराना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा, DIOS ने दिए निर्देश

डीआईओएस ने सभी स्कूलों को जारी किया निर्देश, प्रेक्टिकल न कराने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

बरेली: प्रयोगशाला में छात्रों को प्रैक्टिकल नहीं कराना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा, DIOS ने दिए निर्देश

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में विज्ञान के छात्रों को प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल न कराना का खामियाजा अब शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा। शासन ने कक्षा दस से 12 तक के छात्रों को भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान के नियमित प्रेक्टिकल कराने के निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी स्कूल की प्रयोगशाला में सभी संसाधन मौजूद होने के साथ ही प्रेक्टिकल नहीं कराए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जिले के ज्यादातर स्कूलों में प्रयोगशाला के नाम पर महज खानापूरी की जाती है। कई स्कूलों में तो प्रयोगशाला में प्रेक्टिकल के लिए जरूरी संसाधन तक नहीं हैं और कइयों में तो ये रखे-रखे खराब हो चुके हैं।

शिक्षकों के मुताबिक अधिकतर स्कूलाें में प्रयोगशालाओं में रखे रसायन, मशीनें आदि खराब हो चुके हैं या उन्हें उठाकर अलग रख दिया गया है। प्रयोगशाला को महज अधिकारियों के निरीक्षण के लिए ही दुरुस्त कराया जाता है। निरीक्षण के बाद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है। छात्र प्रेक्टिकल की गतिविधियों से वंचित रह जाते हैं।

सभी स्कूलों में नियमित रूप से छात्रों को प्रयोगशाला में होने वाले प्रेक्टिकल कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है। निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी---देवकी सिंह, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: गोवंश की तस्करी करते हुए भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत सात गिरफ्तार