राजस्थानः सीकर जिले में पुलिस व डकैतों में गोलीबारी, एक आरोपी की मौत, कई फरार 

राजस्थानः सीकर जिले में पुलिस व डकैतों में गोलीबारी, एक आरोपी की मौत, कई फरार 

राजस्थान। सीकर जिले में आभूषण की दुकानों में डकैती कर भाग रहे कुछ लोगों की पुलिस के साथ गोलीबारी हुई जिसमें एक आरोपी (डकैत) मारा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार, बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव में 8-10 लोग आभूषणों की पांच छह दुकानों पर डकैती कर भाग रहे थे। सूचना मिलने पर बीकानेर, सीकर और चूरू जिलों के पुलिस दलों ने बृहस्‍पतिवार देर रात उनका पीछा किया। 

रामगढ़ के थाना प्रभारी हेमराज मीना ने कहा कि पुलिस और आरोपियों के बीच गोलीबारी हुई और इस दौरान मक्खन गिरोह से जुड़े एक आरोपी सुरेश मीना की गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी भाग निकले और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें- विपक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री दें संसद में मणिपुर के विषय पर बयान, PM ने फिर साधी चुप्पी