गदरपुर: संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, करंट से मौत की आशंका

सुबह घर से मजदूरी करने को निकला था

गदरपुर: संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, करंट से मौत की आशंका

सुबह करीब 10 बजे दिनेशपुर मोड़ पर पड़ा मिला

गदरपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। उसके शरीर झुलसा होने से गहरे घाव से लग रहा है कि उसकी मौत बिजली के करंट लगने से हुई होगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-1 निवासी अमीर अमजा अंसारी (58) पुत्र मकसूद अंसारी गुरुवार को सुबह करीब 8.45 बजे अपने घर मजदूरी करने निकला था। बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे कुछ लोगों ने उसको दिनेशपुर मोड़ पर गणेश मार्बल के पास पड़ा देखा।

बावजूद इसके किसी ने भी उसको उठाने की जहमत नहीं उठाई। सायं करीब चार बजे कुछ लोगों ने उक्त व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी गयी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसआई राजेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे अमीर अमजा के पुत्र ने बताया कि उसका पिता सुबह काम के लिए निकला था।

उन्हें उसके छोटे भाई ने सूचना दी कि उनके पिता दिनेशपुर मोड पर गिरे पड़े है। मृतक व्यक्ति के शरीर पर बिजली से झुलसे होने के निशान है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पायेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा है।