गाय के गोबर से विकसित किया गया खादी प्राकृतिक पेंट, 40 इकाइयों में उत्पादन शुरू

गाय के गोबर से विकसित किया गया खादी प्राकृतिक पेंट, 40 इकाइयों में उत्पादन शुरू

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय ने खादी ग्रामोद्योग आयोग की एक इकाई के माध्यम से खादी प्राकृतिक पेंट विकसित किया है और 40 उद्यमियों ने अपनी इकाइयों में इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। सरकार ने कहा कि खादी प्राकृतिक पेंट बेचने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के 16 उद्यमियों के साथ डीलरशिप करार किया गया है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर में 56 - 56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार, दो महीने से राज्य के शोषित, वंचित और गरीबों को रौंदा जा रहा है पैरों तले: JDU

सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने लोकसभा में रामचरण बोहरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एमएसएमई मंत्रालय ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तहत संचालित कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट, जयपुर के माध्यम से खादी प्राकृतिक पेंट का विकास किया है जिसमें कच्चे माल के रूप में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है।

वर्मा ने कहा कि मंत्रालय खादी प्राकृतिक पेंट की विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए पांच दिन का तकनीकी प्रशिक्षण देता है। उन्होंने कहा कि खादी प्राकृतिक पेंट के तहत अब तक 1,608 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

मंत्री के उत्तर के अनुसार 118 उद्यमियों के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता किया गया है जिनमें से 40 उद्यमियों ने अपनी इकाइयों में खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन शुरू कर दिया है। वर्मा ने कहा कि खादी प्राकृतिक पेंट बेचने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के 16 उद्यमियों के साथ डीलरशिप करार किया गया है। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने किया राजस्थान के लिए चुनाव समिति का गठन, जानें किसे मिली जगह 

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध