Bhopal School Time: भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय, 12 बजे के बाद आठवीं तक सभी विद्यालय बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। भोपाल जिले में भीषण गर्मी और तापमान में हो रही वृद्धि के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय दिन में 12 बजे के बाद नहीं लगाने के निर्देश आज जारी किए। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। 

12 बजे के तक चलेगी आठवीं की कक्षाएं

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं दिन में 12 बजे के बाद नहीं लग सकेंगी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। भोपाल में दिन का तापमान अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही 40 डिग्री को पार कर गया है। 

सामान्य से बढ़कर 42 डिग्री पंहुचा पारा 

अब यह तापमान बढ़कर 42 डिग्री के पास पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन चार डिग्री अधिक बताया गया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज गर्मी का दौर प्रारंभ हो गया। सबसे अधिक राज्य का उत्तरी हिस्सा तप रहा है। वहां पर दिन का तापमान 43 डिग्री के आसपास तक दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : 'मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का नहीं', ब्याज दर में कटौती पर RBI गवर्नर का बयान

संबंधित समाचार