बरेली: App के जरिए हुआ प्यार, शादी के बाद सामने आई हकीकत तो उड़े पति के होश...पहुंचा थाने

बरेली: App के जरिए हुआ प्यार, शादी के बाद सामने आई हकीकत तो उड़े पति के होश...पहुंचा थाने

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया के जरीए प्यार में पड़ कर अपने आप को ठगाने के कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन अब ठगों ने नया रास्ता निकाला है। App के जरीए वह व्यक्ति से संपर्क बना कर उनसे जान-पहचान बना कर ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसा एक किस्सा सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक को एक App जरिए सोनम नाम की महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस दौरान गैंग के सदस्यों ने उनका निकाह करा दिया। एक महिने बाद सोनम तीन लाख रुपये के जेवर और हजारों रुपये लेकर फरार हो गई। न्यायालय के आदेश से थाना इज्जतनगर में तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इज्जतनगर के धौरेरा माफी निवासी फैजिल उर्फ फैसल ने बताया कि उनकी एक App पर पीलीभीत के बीसलपुर खानपुर निवासी सोनम खान से दोस्ती हो गई। सोनम खुद को कुंवारी बताते हुए जनवरी में पहली बार मिलने आई और फरवरी में उसने मोबाइल गिफ्ट किया। वह 11 मार्च को मौलाना अकील अहमद के पास ले गई। यहां उनका निकाह हुआ। वह नरियावल में किराए के कमरे में रहने लगे। फैजिल ने परिजनों से छिपकर निकाह किया था, इसलिए वह घर आता-जाता रहता था। उसने सोनम को तीन लाख के जेवर दिए थे। 70 हजार रुपये कमरे में रखे हुए थे।

सोनम 15 अप्रैल को जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि सोनम शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। उसने जब रुपये मांगे तो वह जेल भिजवाने की धमकी देकर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगी। उसका पति गुड्डू भी गैंग में शामिल है। 26 मई को उसके चाचा के मोबाइल नंबर पर कॉल आई। चाचा ने रंगदारी मांगने की कॉल रिकार्डिंग कर ली। इज्जतनगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 40 दिन बाद कब्र से निकाली किशोरी की लाश, हत्या या आत्महत्या...पोस्टमार्टम के बाद सुलझेगी गुत्थी?