हल्द्वानी: नहीं आया तृतीय वर्ष का रिजल्ट, विद्यार्थी परेशान 

हल्द्वानी: नहीं आया तृतीय वर्ष का रिजल्ट, विद्यार्थी परेशान 

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट अब तक न आने से सैकड़ों विद्यार्थी परेशान हैं। उन्हें अन्य संस्थानों में प्रवेश नहीं मिल रहा है। जबकि शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया का समय लगभग पूरा होने जा रहा है। 

बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हुईं और 2 जून को समाप्त हो गईं थी। परीक्षा हुए करीब डेढ़ माह का समय गुजर गया है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय की लेटलतीफी विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है।

स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इससे खासा परेशान हैं। वह परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए रोजाना महाविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। साथ ही केयू की वेबसाइट पर भी चेक कर रहे हैं। मगर रिजल्ट का कोई अपडेट न मिलने से उनके हाथ निराशा लग रही है। एमबीपीजी कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की परीक्षाएं अप्रैल अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हुईं और दो जून को परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। परीक्षाफल अभी नहीं आया है। 


परीक्षाफल में देरी से तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अन्य शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश नहीं मिल रहा है। यह कुमाऊं विश्वविद्यालय की लापरवाही है। समय पर रिजल्ट न आने से विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
- संजय जोशी, छात्रनेता, एमबीपीजी। 


स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम अबतक नहीं आ पाया है। इससे छात्र परेशान हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय को परीक्षाफल समय पर घोषित करने चाहिए। अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में दिक्कत आ रही है। 
- सूजर रमोला, छात्रनेता, एमबीपीजी। 



स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगी। रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। 
- डॉ. दिनेश चंद्रा, कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे