मणिपुर में हालात फिर से हुए खराब, दो महिलाओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया, मचा बवाल
By Moazzam Beg
On
इंफाल। मणिपुर में अभी भी हिंसा जारी है। वहीं इसी बीच हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें दो महिलाओं को भीड़ नग्न अवस्था में ले जाते हुए दिख रही है।
बता दें वीडियो मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर के कंगपोकपी जिले का है जो 4 मई का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं मामले में पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढे़ं- अफ्रीकी संघ को आगामी दिल्ली जी-20 सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता दी जाय: PM मोदी