अफ्रीकी संघ को आगामी दिल्ली जी-20 सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता दी जाय: PM मोदी

अफ्रीकी संघ को आगामी दिल्ली जी-20 सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता दी जाय: PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 के सभी सदस्य देशों को एक पत्र लिखकर अफ्रीकी संघ को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर-सम्मेलन में संगठन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किये जाने का प्रस्ताव किया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अफ्रीका की आवाज को बुलंद करने और हमारे साझा विश्व के भविष्य को आकार देने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है।

उन्होंने जी20 समकक्षों को यह प्रस्ताव करने के लिए लिखा है कि अफ्रीकी संघ को जी20 के आगामी दिल्ली शिखर सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता दी जाए, जैसा कि उनके अनुरोध पर किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस मामले में सामने से नेतृत्व किया है, जिसकी वे पुरजोर वकालत और समर्थन करते हैं। यह एक न्यायोचित, निष्पक्ष, अधिक समावेशी और प्रतिनिधि वैश्विक वास्तुकला और शासन की दिशा में एक सही कदम होगा।

प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मंचों, विशेष रूप से अफ्रीकी देशों की वैश्विक दक्षिण देशों की एक बड़ी आवाज होने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में, उन्होंने विशेष रूप से जी20 एजेंडे में अफ्रीकी देशों की प्राथमिकताओं को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में दो संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए, भेजे गये 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में