बहराइच में चौकी इंचार्ज बोले - ई रिक्शा मिल जाएगा, बैट्री की नहीं है गारंटी

जिला अस्पताल से गायब हो गया रिक्शा, बरामदगी के लिए परेशान है युवक

बहराइच में चौकी इंचार्ज बोले - ई रिक्शा मिल जाएगा, बैट्री की नहीं है गारंटी

बहराइच, अमृत विचार। जिला अस्पताल से 2 दिन पूर्व एक युवक का ई रिक्शा चोरी हो गया था। ई-रिक्शा की बरामदगी के लिए युवक कोतवाली और चौकी का चक्कर लगा रहा है। वहीं चौकी इंचार्ज ने ई रिक्शा की बैट्री गायब होने और ई रिक्शा मिलने की बात कहकर सनसनी फैला दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

कोतवाली देहात के माधवरेती मोहल्ला निवासी आनंद कुमार पुत्र सुंदरलाल ई-रिक्शा का संचालन करवाते हैं। सोमवार को चालक देवानंद ई रिक्शा लेकर जिला अस्पताल गया। मरीज को दिखाने के लिए वह महिला अस्पताल में ऊपर चल गया, जबकि परिसर में ई-रिक्शा खड़ी कर दी। कुछ देर बाद देवानंद वापस आया तो ई रिक्शा गायब मिली। इस पर उसने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही जिला अस्पताल से सिविल लाइन ई रिक्शा का ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी दिया। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

मंगलवार को चालक और मालिक ने चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने बताया कि ई रिक्शा मिल जायेगी, लेकिन उसमें लगी बैट्री नहीं मिलेगी। इस पर उसने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि चोर बैट्री निकाल कर गायब कर देते हैं। ऐसे में सिर्फ ई रिक्शा ही बरामद किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -यूपी में 948 विरासत वृक्षों को संरक्षित करेगी योगी सरकार, बनी कार्ययोजना