CM योगी ने 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को दी 2300 करोड़ की राशि, कहा - शिक्षा में प्रदेश को बनाएंगे नंबर एक
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बेसिक शिक्षा को अपग्रेड करने और विद्यार्थियों को उनकी जरूरतों के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है। उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (DBT) के जरिये 1.91 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 2300 करोड़ की धनराशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी है।विद्यार्थियों को 1200 रुपये की धनराशि स्कूल बैग, जूते, ड्रेस और स्टेशनरी के लिए दिए गए हैं। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि साल 2017 के बाद से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम हुआ है। विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है। प्रदेश में तकरीबन 8 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों को विधायक और सांसदों ने गोद लिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मिशन कायाकल्प के माध्यम से शिक्षण और प्रशिक्षण के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को हम नंबर एक बनाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में हमेशा शिक्षकों की कमी बनी रही, लेकिन हमने कम समय में ही इस कमी को पूरा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 1.64 लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है। इसके आलावा प्रदेश में नए शिक्षा आयोग का गठन भी किया जा रहा है जो समय-समय पर शिक्षकों की कमी पूरी करने का काम करेगा। सीएम ने कहा कि आज 76 हजार कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं, 19 हजार निराश्रित बच्चों को भी इस डीबीटी स्कीम के माध्यम से धनराशि भेजी गई है जिससे उनकी पढाई में कोई बाधा ना पहुंचे।
सीएम योगी ने कार्कक्रम में एनसीईआरटी की विज्ञान किट का वितरण भी किया। इस मौके पर लखनऊ समेत कई जिलों के एआरपी, खंड शिक्षा अधिकारी और विशेष शिक्षक मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इसके लिए डायट स्तर पर योग्य और प्रशिक्षित लोगों को नियुक्त किया जाएगा। जो छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देंगे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : मायावती का विपक्षी एकता को झटका, गठबंधन नहीं करेगी बसपा