बरेली: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा नहीं दौड़ा सकेंगे चालक

बरेली: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा नहीं दौड़ा सकेंगे चालक

बरेली, अमृत विचार। ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और चालकों की मनमानी से जाम लग रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ई-रिक्शा संचालन को लेकर नई व्यवस्था लागू की है। अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी चालक ई-रिक्शा नहीं चला सकेगा। लाइसेंस बनवाने के लिए दो माह की मोहलत दी गई है। यही नहीं, ई-रिक्शा चलाने के लिए रूट भी तय कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चालकों को ई-रिक्शा के दाएं भाग को बंद करने के बाद ही चलाना होगा।

मंगलवार को कमिश्नरी ने मंडलायुक्त ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी यातायात, आरटीओ, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ई-रिक्शा चालक, ई-रिक्शा विक्रेताओं के साथ बैठक की, जिसमें मंडलायुक्त ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए ई-रिक्शा के रूट निर्धारण, कलर की कोडिंग, नए खरीदे जाने वाले ई-रिक्शों के संचालन की प्रक्रिया, ई-रिक्शा को दाहिनी तरफ बंद करने से लेकर चालकों और विक्रेताओं की अन्य समस्याओं पर लंबी चर्चा की। 

बैठक में तय हुआ ई-रिक्शा का संचालन शहरी क्षेत्र में निर्धारित किए गए छह रूटों पर ही होगा। निर्धारित रूटों पर कलर कोडिंग होगी। इसके अलावा रूट के शुरुआत और अंत ई-रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वापसी भी तय रूटों पर ही होगी। रूटों पर साइन बोर्ड, पार्किंग बोर्ड लगाने के आदेश मंडलायुक्त ने दिए हैं। बैठक में यह भी तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंजीकृत ई-रिक्शा शहरी इलाके में नहीं चलेंगे।

इन रूटों पर शहर में चलेंगे ई-रिक्शा और कलर कोडिंग
पहला रूट : रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर, चौपुला चौराहा, खलील तिराहा, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा, बरेली कॉलेज तिराहा, पटेल चौक होते हुए चौपुला चौराहा तक (रंग लाल)।
दूसरा रूट : सेटेलाइट से शहामतगंज, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज तिराहा, पटेल चौक, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा सिकलापुर होते हुए सेटेलाइट तक (रंग पीला)।
तीसरा रूट : रेलवे जंक्शन से कैंट एरिया, कांधरपुर, बियावान कोठी होते हुए सेटेलाइट तक (रंग नीला)।
चौथा रूट : कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुए इज्जतनगर स्टेशन तिराहा तक (रंग हरा)।
-पांचवां रूट : इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से किला क्रासिंग वाया हार्टमन फ्लाई ओवर होते हुए किला क्रासिंग तक (रंग गुलाबी)।
-छठा रूट : डेलापीर से संजयनगर, मॉडल टाउन, ईंट पजाया, शहामतगंज पुल, साईं मंदिर, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट होते हुए गांधी उद्यान तक (रंग केसरी)।

ये भी पढे़ं- बरेली: मादक पदार्थ तस्कर अनीस समेत परिवार पर लगी गैंगस्टर