MP: विदिशा जिले में बोरवेल से बच्ची को निकाला गया, पहुंचाया गया अस्पताल
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव में मंगलवार को बोरवेल में गिरी एक छोटी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है। बालिका का परीक्षण करने के लिए उसे सिरोंज कस्बे के एक अस्पताल में ले जाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम) हर्षल चौधरी ने कहा कि लगभग दो साल की बच्ची को निकाल कर उसकी स्थिति की जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इससे पहले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) ललित सिंह डांगुर ने बताया था कि बच्ची सुबह अपने घर के बाहर खेलते समय बोरवेल में गिर गयी। उन्होंने बताया था कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कजरी बरखेड़ा गांव में हुई। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अधिकारियों को तुरंत बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश दिये गये थे।
ये भी पढ़ें - राहुल पर केटीआर की टिप्पणी: हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, CM और KTR के जलाए पुतले