अयोध्या : सीवर ब्लाकिंग के लिए रामपथ पर 5 वीं बार खोदाई, पहले से भी बुरी स्थिति

अयोध्या : सीवर ब्लाकिंग के लिए रामपथ पर 5 वीं बार खोदाई, पहले से भी बुरी स्थिति

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर गजब के हालात सामने आ रहे हैं। निर्माण एजेंसी ने अब रामपथ पर पांचवी बार बीच सड़क पर खोदाई शुरू कर दी है। जिसके कारण 20 दिन पहले समतल हुआ रामपथ फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। तीन महीने पहले हुई खोदाई के बाद फिर सड़क खुदती देख लोग-बाग हैरान हैं। निर्माण एजेंसी का कहना है कि अब सीवर लाइन ब्लाकिंग के लिए खोदाई की जा रही है। इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
   
सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चौड़ीकरण के चलते रामपथ पर फरवरी में कार्य शुरू किया गया था। फरवरी से जून के अंतिम सप्ताह तक ताबड़तोड़ खोदाई कर सीवर लाइन बिछाई गई थी। उस दौरान सड़क के दोनों ओर डक्ट के लिए बीच-बीच में खोदाई की गई थी। उसके बाद मिट्टी डाल कर करीब पांच किलोमीटर का रास्ता समतल भी कर दिया गया है। अब रविवार से फिर रिकाबगंज से लेकर नियावां होते हुए अंगूरीबाग तक सड़क के बीचोंबीच खोदाई शुरू की गई है। जबकि पहले बीच में खोदाई कर सीवर लाइन डाली जा चुकी है। सोमवार को जब इसे लेकर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीवर लाइन जोड़े जाने के लिए दुबारा खोदाई की जा रही है। 

अधिकारी इस बात का जवाब नहीं दे रहे हैं जब सीवर लाइन डाली गई थी तब ही जोड़ दिया गया होता। उनका कहना है कि सिस्टम के तहत कार्य हो रहा है, जैसा ले-आउट बनाया गया है उसके अनुसार कार्य हो रहा है। हकीकत यह है कि कार्य में पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। लोगों का कहना है कि यह सरकारी धन और समय दोनों की बर्बादी का प्रमाण है। एक बार में ही कार्य किया जाना चाहिए था। अब दोबारा खोदाई से फिर मई और जून वाली परिस्थितियां रामपथ पर दिखने लगीं हैं। नियावां से लेकर अंगूरीबाग तक करीब 16 जगह बीच सड़क पर खोदाई के कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। खासकर स्कूल आने - जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी इस मार्ग पर तीन जगहों पर लम्बे जाम के कारण बच्चे फंसे बिलबिलात रहे।

4 (64)

सड़क पर लगे हैं गिट्टी, ईटों और मिट्टी के ढेर, गलियां भी बंद हुईं
सीवर ब्लाकिंग के कार्य के कारण नियावां से लेकर अंगूरीबाग तक गिट्टियों और मिट्टी के साथ ईटों के ढेर लग गए हैं। इन्हें सड़क से किनारे रखे जाने के बजाए बीच सड़क पर ही डाल दिया गया है। जिससे कई गलियों में आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। ठठरहिया, तेलीटोला, शास्त्रीनगर और सीमेंट कोठी को जाने वाली गली के बाहर ही ढेर से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण एजेंसी आर एंड सी के इंजीनियर प्रदीप शुक्ला का कहना है कि स्थान जहां मिल रहा है वहां डंपिंग की जा रही है। थोड़ी परेशानी तो होगी ही। उन्होंने बताया कि 15 दिन में सीवर ब्लाकिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।

बरकरार है जलापूर्ति संकट, अब्दुल हमीद वार्ड में 2 माह से नहीं हुई सप्लाई 
निर्माणाधीन रामपथ पर लगातार पेयजल संकट बरकरार है। हाल यह है कि नगर निगम के वीर अब्दुल हमीद वार्ड में 2 महीने से पानी लोगों को नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि रामपथ निर्माण के चलते पानी की पाइप लाइन कटी है। पार्षद सलमान हैदर ने जिलाधिकारी से इसे लेकर शिकायत की है। यह वार्ड मुस्लिम  बाहुल्य वार्ड है। दो दिनों में मोहर्रम शुरू हो रहा है। इसे लेकर वार्ड के लोगों में खासी नाराजगी है। वहीं रामपथ के दायरे में आने वाले अन्य मोहल्लों में जलापूर्ति संकट जस का तस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या सावन झूला मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बेड भी हुए आरक्षित