विपक्षी दलों के गठबंधन नाम होगा 'India', सभी दलों ने दिया समर्थन 

विपक्षी दलों के गठबंधन नाम होगा 'India', सभी दलों ने दिया समर्थन 

बेंगलुरु। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कड़ी चुनौती देने के प्रयास में जुटे 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) रखा है।

बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) होगा।

सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी।

खरगे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक साझा सचिवालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, देश और देश के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हमने आपसी मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है।

इससे पहले, इस नाम का संकेत देते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक ट्वीट में कहा, इंडिया की जीत होगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, चक दे इंडिया।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश : प्रेमी के साथ रहने को लेकर ऊंचे टावर पर चढ़ी विवाहित महिला

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी