रुद्रपुर: फांसी पर लटके लाइनमैन का चुपचाप दाह संस्कार करने पर उठे सवाल

रुद्रपुर, अमृत विचार। भदईपुरा पावर हाउस में ठेकेदारी के तहत काम कर रहे लाइनमैन की अचानक हुई मौत एक राज बनकर रह गई। परिजन द्वारा आलोक का चुपचाप दाह संस्कार कर देने और पुलिस को सूचना तक नहीं देने से इस पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सदर ने रंपुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्या को लाइनमैन की मौत की जांच का आदेश दिया है।
बताते चलें कि भदईपुरा पावर हाउस में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा लाइनमैन आलोक राय (28) अपने परिवार के साथ शांति कॉलोनी में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम आलोक खाना खाकर कमरे में चला गया। इसके कुछ देर बाद ही वह फांसी के फंदे पर लटका मिला।
रंपुरा चौकी पुलिस को लाइनमैन की मौत की भनक तक नहीं लगी। चर्चा है कि सोमवार सुबह तक पुलिस को आलोक की मौत की खबर लग चुकी थी। लेकिन पुलिस शाम चार बजे जब मामले की पड़ताल करने पहुंची तो पता चला कि लाइनमैन का दाह संस्कार किया जा चुका है।
आनन फानन में आलोक का दाह संस्कार कर दिए जाने से कई सवाल उठने लगे हैं। मामले में सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि विद्युत कर्मी की मौत की खबर पुलिस को मिली थी। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दाह संस्कार कर दिया गया था। बावजूद इसके पुलिस मौत प्रकरण की जांच करेगी और जांच में कुछ गलत पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।