महाराष्ट्र: बालासाहेब थोराट ने की विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग

महाराष्ट्र: बालासाहेब थोराट ने की विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने सोमवार को किसानों के मुद्दों पर विधानसभा में तत्काल चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि जुलाई के तीसरे सप्ताह के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की कमी के कारण बुआई में देरी हुई है। किसानों के सामने दोबारा बुआई करने की नौबत आ गई है।

ये भी पढ़ें - VIDEO: इश्क में खोए नाग- नागिन, सड़क पर किया खुल्म-खुल्ला प्यार, फिर झाड़ियों में हुए मस्त

थोरात ने कहा कि राज्य में किसान संकट में हैं। इसलिए उन्होंने राज्य विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की। थोराट ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई है और स्थिति बहुत गंभीर है और किसान सचमुच दहशत की स्थिति में हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सांत्वना देने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में खरीफ का औसत क्षेत्रफल 1.42 करोड़ हेक्टेयर है, लेकिन अब तक केवल 68 लाख हेक्टेयर यानी 50 प्रतिशत ही बुआई हो पाई है। 

ये भी पढ़ें - BJP के साथ गठबंधन के बारे में कुछ भी कहना होगी ‘जल्दबाजी’: एच डी कुमारस्वामी