VIDEO: इश्क में खोए नाग- नागिन, सड़क पर किया खुल्लम-खुल्ला प्यार, फिर झाड़ियों में हुए मस्त
'खुल्लम- खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' यह गाना King Cobra पर पूरी तरह सटीक बैठ रहा है। सावन के रंग में रंगे यह नाग-नागिन का जोड़ा बिना किसी का परवाह किए ही बगैर बीच सड़क पर ही इश्क फरमाने लगें। सोशल मीडिया पर नाग नागिन की अठखेलियां करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें - BJP के साथ गठबंधन के बारे में कुछ भी कहना होगी ‘जल्दबाजी’: एच डी कुमारस्वामी
वीडियो करीब पांच मिनट का है। जिसमें यह जोड़ा प्रेम- प्रशंग में मशगूल नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाग-नागिन गांव की एक सड़क पर प्रेम में इस कदर डूबे हुए हैं, जैसे उन्हें किसी की कोई परवाह न हो। उनके प्रेम-प्रशंग में खलल जब कुत्ते डालने लगे तो वह दोनों झाड़ियों में जाकर मस्त हुए।
ये भी पढ़ें - मणिपुर: महिला की हत्या पर विरोध प्रदर्शन से जन-जीवन प्रभावित, सड़कें रहीं सुनसान