सिद्धारमैया को भरोसा, बेंगलुरु बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों को बहाल करने में करेगी मदद
1.jpg)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को भरोसा जताया कि यहां हो रही विपक्षी दलों की बैठक संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की बहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी।
I heartily welcome the leaders of the prominent opposition parties in the country who have come together to fight against authoritarianism, communalism, and corruption.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 17, 2023
May the seeds sown in this peaceful garden of harmony bear the fruit to restore secular, socialist, and…
सिद्धरमैया ने यहां पहुंचे देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं का स्वागत किया और दावा किया कि सभी अधिनायकवाद, सांप्रदायिकता तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, सद्भाव के इस शांतिपूर्ण बगिया (कर्नाटक) में बोए गए बीज हमारे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को बहाल करने में मदद करे। विपक्ष की इस बैठक में 26 दलों के शीर्ष नेताओं के भाग लेने की संभावना है। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी
ये भी पढ़ें - अकेले दम विपक्ष को हराने का दावा करने वाले राजग में नई जान फूंकने का कर रहे प्रयास हैं: कांग्रेस