रामपुर: सपा नेता आजम खां को तीन मामलों में मिली राहत, एक में जमानत खारिज
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां और उनके परिवार के लिए गुरुवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। जहां उनको आपत्तिजनक टिप्पणी और शत्रु संपत्ति के मामले में जमानत मिल गई है। लेकिन गवाह को धमकाने के मामले में जमानत को खारिज कर दिया है। आजम खां वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए। दोपहर से ही ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
हमेशा विवादों में रहने वाले सपा नेता के मुकदमों में लगातार सुनवाई हो रही है। वह मौजूदा समय में सीतापुर जेल में बंद है। सपा नेता आजम खां के अधिवक्ता ओं द्वारा चार मामलों में जमानत के प्रार्थना पत्र दाखिल किए थे। जिसमें लगातार सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। गुरुवार को भी इन मामलों में सुनवाई हुई। आजम खां के अधिवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने और शत्रु संपत्ति से जुड़े मामलों में जमानत मिल गई है। जबकि गवाह को धमकाने के मामले में जमानत को खारिज कर दिया गया है।
