बिजनौर: शादी की खुशियां मातम में बदलीं...बारात से लौटते वक्त नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। कस्बा झालू में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। रेलवे फाटक के पास स्थित नहर में नहाने उतरे दो युवक तेज बहाव में डूब गए। दोनों युवक एक शादी समारोह से लौटते समय गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में उतरे थे। काफी देर तक बाहर न आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है।

धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी जीशान (20) पुत्र रईस और आदिल (28) पुत्र जमीर अपने साथियों सलमान, दानिश, आरिफ आदि के साथ बिजनौर के गांव कम्बोर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय झालू के रेलवे फाटक के पास स्थित नहर के किनारे कुछ देर रुकने के दौरान भीषण गर्मी से राहत के लिए जीशान और आदिल नहर में नहाने उतर गए। नगरवासियों के अनुसार, नहर में पानी का बहाव तेज था और दोनों युवक गहराई में चले गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम तैराकों के साथ युवकों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली देहात की ओर से नहर का पानी बंद कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बहाव कम होते ही तलाशी अभियान दोबारा तेज किया जाएगा।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस हादसे ने दो घरों को गहरे शोक में डुबो दिया है। आदिल अपने पीछे छह माह की पुत्री और पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं। वहीं जीशान की हाल ही में सगाई हुई थी और उसकी शादी बकरीद के पास तय की गई थी। वह पांच बहनों में इकलौता भाई था। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं।घटना के बाद गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

संबंधित समाचार