अमेठी : गांव में गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत पर परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Woman dies due to lightning strike: अमेठी जिले में शुकुल थाना अंतर्गत राम गिरि मठ मजरे ऊंचगांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से श्रीदेवी (36) की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए नाते-रिश्तेदारों को जानकारी दी। वही, घटनास्थल पर पहुंची  पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम श्रीदेवी अपने घर के पास उपले (गोबर के उपले) लेने गई थीं। इसी दौरान तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान वह अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना देते हुए इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा को कॉल की।

इसके बाद महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। श्रीदेवी के परिवार में पति बसंते पासी के अलावा बेटा मनीष-ऋषभ और बेटी अंजू है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग ने परिजनों से पूछताछ कर औपचारिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj : हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म, अत्याचार का लिया जाएगा हिसाब: स्वामी शांडिल्य महाराज

 

 

संबंधित समाचार