इस माह के अंत में होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं

इस माह के अंत में होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा इस माह के अंत तक संपन्न कराएगा। बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान जानकारी दी गई कि‌ परीक्षा सितंबर अंत में प्रस्तावित है। न्यायालय ने बोर्ड से कहा है कि वह इस …

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा इस माह के अंत तक संपन्न कराएगा। बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान जानकारी दी गई कि‌ परीक्षा सितंबर अंत में प्रस्तावित है। न्यायालय ने बोर्ड से कहा है कि वह इस संबंध में विस्तृत विवरण का हलफनामा 10 सितंबर तक दाखिल करे।

बोर्ड की तरफ से न्यायालय में पेश अधिवक्ता रूपेश कुमार ने न्यायाधीश ए एम खानविलकर की अगुआई वाली पीठ को बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1278 की गई है। अधिवक्ता ने पीठ के समक्ष कहा कि हमने फैसला किया है कि जिस कक्षा में 40 छात्र बैठ सकते हैं, उसमें अब 12 को ही बिठाया जाएगा। हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

कुमार ने न्यायालय के परीक्षा आयोजित करने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।याचिकाकर्ता ने आग्रह किया कि जब कोरोना के कारण मुख्य परीक्षा रद कर दी है तो बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा रद क्यों नहीं कर सकता, यह स्पष्ट नहीं है।

छात्रों की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि कोरोना संकट के दौर में या तो परीक्षा रद कर दी जाए या छात्रों का पिछले प्रदर्शनों के आधार पर मूल्यांकन किया जाए। इस पर शीर्ष न्यायालय ने बोर्ड को हलफनामा दाखिल करने को कहा था। इस मामले में अब गुरुवार को अगली सुनवाई होगी।

बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में कक्षा 10 के एक लाख 50 हजार 198 छात्र और कक्षा 12 के 87,651 छात्र हिस्सा लेंगे। याचिकाकर्ताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने के लिए बोर्ड के समक्ष एक याचिका दायर की थी, किंतु इसे 6 अगस्त को खारिज कर दिया गया था। बोर्ड के 6 अगस्त के इस फैसले के खिलाफ न्यायालय में याचिकाएं दायर की गई थीं।

ताजा समाचार