शाहजहांपुर: खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, बेसन और दाल के नमूने के साथ मीडडेमील के भी लिए सैंपल 

शाहजहांपुर: खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, बेसन और दाल के नमूने के साथ मीडडेमील के भी लिए सैंपल 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम के निर्देश पर शहर फल मंडी, प्रतिष्ठानों और प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर टिक्कल में आटे में घुन मिलने के बाद खाद्या सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर मिडडेमील के भी सैंपल लिए। साथ ही खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने फल मंडी रोजा में छापा मारा।

फल मंडी के निरीक्षण में फल ठीक पाए गए। वहीं दो ठेलों पर सड़े-गले फल मिले, जिन्हें टीम ने तत्काल फिंगवा दिया। साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी। टीम ने दुकानदारों से खाद्य लाइसेंस बनवाने के लिए निर्देशित किया। वहीं बरेली मोड़ स्थित एक दुकान से बेसन और दाल का नमूना भी भरा गया, जिसे प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है।

वहीं मिडडेमील के आटे में घुन निकलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर स्थल का निरीक्षण किया। बुधवार को तहरी बनी थी। उन्होंने तहरी और दूध का नमूना लिया। साथ ही गेहूं व चावल, जिसमें घुन लगे थे। उसे सील कर दिया गया। अधिकारियों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि मिडडेमील के लिए अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों का सदैव प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शासन ने एडीएम वित्त को हटाया, किया प्रतीक्षारत

ताजा समाचार

म्‍यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल, भारत ने भेजी राहत सामग्री
NHM: परफार्मेंस के आधार पर बढ़ेगा संविदा कर्मचारियों वेतन, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी
नाइजीरिया: अपहरणकर्ता समझकर भीड़ ने 16 लोगों को उतारा मौत के घाट, 14 गिरफ्तार
बहराइच ने हासिल की बड़ी उपलब्धि: 86 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, डीएम करेंगी सम्मानित
मेरठ सौरभ हत्याकांड: भाजपा नेताओं ने की मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा, कहा- लाइक और कमेंट....
29 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ की थी विद्रोह की शुरुआत