Chitrakoot Accident News: खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकराया, खलासी की मौत, चालक मौके से फरार

चित्रकूट में हादसे में खलासी की मौत।

Chitrakoot Accident News: खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकराया, खलासी की मौत, चालक मौके से फरार

चित्रकूट में खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकराया। हादसे में खलासी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौक से फरार हो गया।

चित्रकूट, अमृत विचार। खड़े ट्रक पर दूसरे ट्रक की टक्कर से खलासी की मौत हो गई। खलासी ट्रक के पहिये का पंक्चर देख रहा था। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के चालक मौके से भाग निकले।  

घटना बुधवार सुबह की है। बताया जाता है कि भरतकूप से गिट्टी लेकर प्रयागराज जा रहे ट्रक का दाहिना टायर पंक्चर हो गया था। चालक ने बक्टा पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा किया और खलासी कमलेश नारायण पटेल (40) पुत्र रामदुलारे निवासी कयामुद्दीनपुर थाना संदीपन घाट (कौशांबी) से नीचे उतरकर टायर देखने को कहा। कमलेश टायर को देख रहा था कि तभी कर्वी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इससे कमलेश भी इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के भांजे हेमराज पटेल ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है। घटना की सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। कमलेश की शादी सुखऊ का पुरवा निवासी रुना देवी से हुई थी। उसके छह पुत्रियां मोनिका,  सोनिका, पायल,  पलक, रुपाली,  आयशा और दो पुत्र  रोहित व अंश हैं। कमलेश ही परिवार का भरणपोषण करता था। उसकी मौत से घर में रोनापीटना मच गया। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों वाहनों के चालक नदारद थे। इनकी तलाश की जा रही है।

पूर्व विधायक के चालक की हादसे में गई जान

सड़क हादसे में घायल हुए सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि शनिवार शाम सिविल लाइंस पर ईंटा मंडी के पास एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। बाद में इसकी शिनाख्त सपा के पूर्व सदर विधायक वीर सिंह पटेल के चालक रहे सत्यनारायण (सत्तू) पुत्र सीताराम रायकवार निवासी द्वारिकापुरी के रूप में हुई थी। कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह उनके यहां पहले चालक था लेकिन काफी समय पूर्व नौकरी छोड़ दी थी।