शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दुकान में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दो लाख कीमत के मोबाइल, पान मसाला और नगदी जलकर राख

शाहजहांपुर, अमृत विचार। हाईटेंशन बिजली का तार टूट कर दुकान पर गिरने से दो लाख कीमत के मोबाइल, किराना सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस टीम की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद की गई। लेकिन जब तक दुकान में रखा सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने बिजली विभाग से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी अनुराग बाजपेई ने बताया कि खुटार बंडा मुख्य चौराहे पर उनकी मोबाइल शॉप और किराना की दुकान कर रखी है। दुकान के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। वह रोजाना की तरह रविवार की शाम को दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे।

दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये के एंड्रॉयड मोबाइल, कीपैड मोबाइल, पान मसाला के दर्जनों पैकेट, सिगरेट के बंडल और मोबाइल के अन्य उपकरण रखा था। जबकि रेग में तीन हजार  की नगदी रखी हुई थी। रात करीब ढाई बजे हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया। दुकान की छत लकड़ी से बनी हुई थी।

दुकान में आग लग जाने से लपटें उठने लगी। घटना के समय मौके पर मौजूद पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों ने इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। दुकान में आग लगने की सूचना दुकान स्वामी को हुई तो होश उड़ गए। इसके बाद दुकान स्वामी अनुराग वाजपेई मौके पर पहुंचा। जहां दुकान में लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 20 दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 6 नमूने भरे

संबंधित समाचार