लखनऊ : तिजोरी की चाभी गुम होने के दस दिन बाद मेगा मार्ट में चोरी
अमृत विचार, लखनऊ । कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित विशाल मेगा मार्ट से सोमवार को 20 लाख की नकदी चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक शख्स मुंह पर कपड़ा और काला चश्मा लगाकर मार्ट में प्रवेश करता दिखाई दिया। उसने मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों का एंगल घुमा कर वारदात को अंजाम दिया। मार्ट प्रबंधक अजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में विशाल मेगा मार्ट के एरिया मैनेजर अजय सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर स्टोर के कैश रूम से 20 लाख रुपये चोरी होने की सूचना मिली। उस दौरान स्टोर मैनेजर दिलीप कुमार ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि बीती 30 जून को मैनेजर दिलीप के रूम में रखी तिजोरी की चाभी गुम हो गई थी। ऐसे में चोरी की वारदात में मार्ट कर्मचारी के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
हालांकि कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मार्ट प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। चाभी गुम होने या फिर चोरी होने के बाद भी प्रबंधन ने सतर्कता नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि स्टोर की लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों से चोर वाकिफ था। चोर ने कैश रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन भी बदल दिया। घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। इसके अलावा मार्ट के स्टाफ से भी पूछताछ भी की है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सड़क दुर्घटना मामले में अविवाहित बहन मुआवजा राशि की हकदार नहीं