Lucknow News : मोबाइल चोरी का दबाव बना शटरिंग कारीगर को हवालत में दी थर्ड डिग्री

पुलिस आयुक्त ने हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर शुरु की विभागीय जांच

Lucknow News : मोबाइल चोरी का दबाव बना शटरिंग कारीगर को हवालत में दी थर्ड डिग्री

अमृत विचार, लखनऊ :  पीजीआई थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह की बर्बरता का एक मामला सामने आया है। जहां बुधवार रात एक हेड कांस्टेबल ने शटरिंग कारीगर पर मोबाइल चोरी करने का दबाव बना उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। इसके बाद पुलिस ने उस पर 151 चालान कर थाने के हवालत में रात भर के लिए बंद कर दिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल पीड़ित पर मोबाइल चोरी करने का दबाव बनाने लगा, इंकार किए जाने पर उसे लाठी-डंडों से भी पीटा गया। शुक्रवार को आलाधिकारियों पर मामला पहुंचने पर पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह ने हेड कांस्टेबल को दोषी ठहराते हुए  सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, पुलिस आयुक्त की कार्रवाई के बाद से महकमें में हड़कम्प मच गया है।

 मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत फैजुल्लागंज निवासी शटरिंग कारीगरी रोहित तिवारी सपरिवार रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक शख्स अपने कई साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर युवक उससे चोरी का मोबाइल वापस करने का दबाव बनाने लगा, इस पर पीड़ित ने मोबाइल चोरी करने की बात से इंकार कर दिया तब वह झगड़ने लगा। हंगामा बढ़ने पर पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर समझौता करने का प्रयास किया। हंगामा खत्म हो जाने के बाद पीड़ित ने बताया कि वह अपने काम पर चला गया। शाम सात बजे पीड़ित के मोबाइल पर पीजीआई थाने से कॉल आई। फोन रिसीव करने पर फोनकर्ता ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में पूछताछ के लिए उसे वृंदावन पुलिस चौकी पर बुलाया। पीड़ित ने बताया कि जब वह पुलिस चौकी पर पहुंचा तब वहां अभिषेक (साथियों के साथ झगड़ा करने आया) पहले से मौजूद था।

थर्ड डिग्री

जब तक वह कुछ भी समझ पाता हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह ने उसे पीटना शुरु कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हेड़ कांस्टेबल आशुतोष उस पर जबरन मोबाइल चोरी करने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई।  इस बीच पुलिस ने रातभर थाने के हवालत में उसे बंद कर दिया। गुरुवार सुबह 151 में उसका चालान कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि हेड कांस्टेबल ने रात भर थाने में उसे बंदकर लाठी-डंडों से पीटा। इसके साथ ही उस पर थर्ड डिग्री का भी इस्तेमाल किया गया।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि करीब दो माह पूर्व थाने में मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह मामले की विवेचना कर रहे थे। जांच के दौरान वादी अभिषेक और विपक्षी रोहित तिवारी को बुलाया गया था। इस बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मारपीट करने लगे थे। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने के हवालत में बंद कर दिया था। उन पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। हालांकि, मामले पुलिस आयुक्त के संज्ञान में पहुंचने पर हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर उस पर विभागीय जांच शुरु कर दी गई है।

 यह भी पढ़ें- Volleyball Championship: पूर्वी जोन और आरपीएसएफ में होगी खिताबी भिड़ंत