रामपुर : घरेलू कलह के चलते महिला न तेल डालकर लगाई आग, मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजद्वारा का मामला, महिला को डिप्रेशन की भी थी शिकायत, रविवार देर शाम महिला का पति के साथ हुआ था विवाद

रामपुर, अमृत विचार। घरेलू कलह के चलते महिला ने तेल डालकर आग लगा ली। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां रविवार देर शाम महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते पुलिस पहुंच गई।
परिजनों ने कोई कार्रवाई से इंकार कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजद्वारा निवासी अनीस अहमद परचून की दुकान चलाते हैं। रविवार को उसकी अपनी पत्नी परवीन जहां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रविवार को महिला ने आक्रोश में आकर कमरे में तेल डालकर आग लगा ली। आग की लपटें देख परिवार के अन्य सदस्यों ने चीख पुकार मचा दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। उसके बाद किसी तरह से आग को बुझाकर महिला को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
देर शाम को महिला की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सोमवार शव को महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि महिला डिप्रेशन में चल रही थी। इसलिए ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ें : रामपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर युवक को पीटा, 10 पर रिपोर्ट