Rudrapur News: पर्स लूट की जून व जुलाई में दर्ज हुई 06 रिपोर्ट, जानें अब तक क्या करती रही पुलिस 

Rudrapur News: पर्स लूट की जून व जुलाई में दर्ज हुई 06 रिपोर्ट, जानें अब तक क्या करती रही पुलिस 

रुद्रपुर, अमृत विचार। पर्स लूट मामले की एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। जून और जुलाई में अब तक पर्स लूट की छह वारदात हो चुकी हैं। मामला ग्राम बिंदुखेड़ा के रहने वाले दंपति के साथ घटित हुआ है। जहां बाइक सवार एक महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: 151 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन को रवाना

बिंदुखेड़ा निवासी सन्नी कन्याल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 जून की रात साढ़े आठ बजे वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहा था कि काशीपुर हाईवे स्थित सिनेमा हॉल के सामने बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक के पीछे बैठी पत्नी का पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। जिसमें दो पेन ड्राइव, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन और एक हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
बताते चलें कि जून और जुलाई में रुद्रपुर कोतवाली में दो और थाना पंतनगर में तीन महिलाओं से पर्स लूट की वारदात हो चुकी है। जिसमें से चर्चित प्रकरण 4 जुलाई को घटित हो चुका है। जहां पर्स लूट कर भाग रहे बाइकर्स गैंग के दो आरोपियों की धरपकड़ में सिडकुल चौकी का दरोगा मोहन भट्ट भी घायल हो चुका है।  

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: इंश्योरेंस कंपनी को वाहन पॉलिसियों में लगाया करोड़ों का चूना

ताजा समाचार