Prayagraj News : प्रयागराज जंक्शन पर मां के साथ सो रहा मासूम हुआ गायब, मामला दर्ज

Prayagraj News : प्रयागराज जंक्शन पर मां के साथ सो रहा मासूम हुआ गायब, मामला दर्ज

अमृत विचार, प्रयागराज । संगम नगरी में बच्चों के चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब तक दो बच्चे चोरी हो चुके हैं। प्रयागराज जंक्शन से भदोही के एक टेंट कारोबारी का बेटा गायब हो गया। 15 जून को गायब हुए बच्चे के अपहरण की शिकायत को पुलिस ने 5 जुलाई को दर्ज किया।

बच्चे के पिता ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने हीलाहवाली की है, जबकि पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता की पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। उसका बच्चा जब गायब हुआ तो उसे पता नहीं चला। वह अपनी बहन के घर चली गई। 15 दिन बाद उसे जब याद आया तब उसने घरवालों को बताया और उसके बाद परिवार वाले थाने आए। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

सोचने की बात यह है कि जिसकी एफआईआर 29 दिन बाद दर्ज की गई हो, उसे तलाशने में कितना वक्त लगेगा। भदोही के रहने वाले लापता बच्चे के माता पिता कमोबेश हर दिन जीआरपी और खुल्दाबाद पुलिस की चौखट पर हाजिरी लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन बेबस मां बाप की समस्या सुनने के बजाय उन्हें परेशान कर रहे हैं।

यूपी के भदोही जनपद के गोपीगंज थाना अंतर्गत भूरीपुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र कमलधारी गोपीगंज में पेंट का कारोबार करते हैं। सुनील कुमार के मुताबिक उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी लाडो और छोटा बेटा कृष्णा उर्फ गुल्लू साढ़े पांच साल का है। सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी आरती देवी 15 जून को अपने बेटे कृष्णा के साथ अपनी बहन की ससुराल फतेहपुर जा रही थी।

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के निकास गेट पर ट्रेन के इंतजार में आरती अपने बच्चे को लेकर लेटी थी। वहीं उसको नींद लग गई। रेलवे स्टेशन पर मां बेटे सो रहे थे। जब आरती की नींद खुली तो बेटा कृष्णा गायब था। यह देख वह शोर मचाने लगी। आसपास तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। उसने पति सुनील कुमार को सूचना दी। सुनील कुमार भदोही से प्रयागराज पहुंचे।

उन्होंने जीआरपी प्रयागराज और खुल्दाबाद थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि पहले जाओ खोजबीन करो। बेटे की तलाश में भटक रहे सुनील कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को हर जगह तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दूसरी तरफ पुलिस और जीआरपी के लोग उन्हें 20 दिन तक टहला रहे हैं। 5 जुलाई को उनके बेटे की अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन बच्चे की खोजबीन में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

सुनील का कहना है कि जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके बेटे को एक व्यक्ति उठाकर ले जाते हुए साफ देखा गया है। बावजूद इसके खुल्दाबाद पुलिस और जीआरपी प्रयागराज उनके बेटे का पता नहीं लगा पाई है।

खुल्दाबाद थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस नीतू ने बताया कि जो बच्चा गायब हुआ है, उसकी शिकायत थाने में देर से आई है। सुनील कुमार की पत्नी आरती अपनी बहन के यहां फतेहपुर 15 जून को जा रही थी। वह कुछ दिमागी रुप से बीमार है, इसलिए जब उसका बच्चा गायब हुआ तो उसे पता ही नहीं चला। पिता सुनील व अन्य लोग 3 जुलाई को थाने आए। जो सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है, उसमें उसका चेहरा कुछ साफ नहीं है। हमारी टीमें बच्चे को खोजने में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पिलर में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, कालीन के डिजाइन वाली होगी फर्श

ताजा समाचार