रामनगर: सावधान! आम के सीजन समाप्ति पर बढ़ सकती हैं चोरी की घटनाएं

रामनगर, अमृत विचार। लीची के बाद आम का सीजन भी खत्म होने जा रहा है। इसलिए अभी से सावधान रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो चोर आपके घर का सामान लेकर चलते बने।
बता दें कि आम और लीची के सीजन के दौरान बाग बगीचों की रखवाली के लिए बगीचे के ठेकेदार उप्र के कई शहरों के श्रमिकों को रखवाली के लिए बुलाते हैं। लेकिन श्रमिकों की आड़ में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी श्रमिक के रूप में उप्र पुलिस से नजर बचाकर इन बगीचों में अपनी शरण स्थली बना लिया करते हैं।
जो दिन बगीचों में आम लीची की रखवाली करने के साथ-साथ आसपास के घरों की रैकी भी किया करते हैं। मौका मिलते ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम भी दे दिया करते हैं। अगर पुराना रिकार्ड देखा जाये तो इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ जाया करती हैं।
यह बात दीगर है कि पिछले सीजन में इस प्रकार की चोरियों में कुछ हद तक लगाम लगी थी। हालांकि इस बार पुलिस ने बगीचों के ठेकेदारों से उनके यहां आने वाले श्रमिकों का विवरण लिया है। मगर सब जगह से पुलिस को श्रमिकों की जानकारी होना संभव नहीं है। इसलिए इन दिनों लोगों को खासकर ग्रामीण अंचलों के लोगों को सजग रहने की विशेष जरूरत है।