खटीमा: टास्क फोर्स ने अनाथ भाई-बहन को बाल श्रम से मुक्त कराया

खटीमा: टास्क फोर्स ने अनाथ भाई-बहन को बाल श्रम से मुक्त कराया

खटीमा, अमृत विचार। बाल श्रम की सूचना पर जिला टास्क फोर्स टीम ने खटीमा के ग्राम पंचायत सैजना के ग्राम पटपुरा में आधा दर्जन घरों में गोशाला में काम कर रहे अनाथ 14 वर्षीय बहन व 12 वर्षीय भाई को बाल श्रम से मुक्त कराया। दोनों बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन रुद्रपुर भेजा जा रहा है।
 

बाल कल्याण समिति सदस्य पुष्पा पानू ने बताया कि बच्चों के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उनके पिता की पांच साल पहले व मां की 6 माह पहले मृत्यु हो गई थी। पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण दो वर्ष से वह शिक्षा से वंचित हैं। मां की मृत्यु के बाद से दोनों बच्चे गांव के छह घरों की गोशाला में साफ सफाई व गोबर उठाने का काम कर रहे थे। जिसके बदले उनको छह घरों से 3400 रुपये प्रतिमाह पर मिल रहे थे।

टीम बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंची। बाल कल्याण समिति मेंबर पानू ने बताया कि बच्चों के हित को देखते हुए देखभाल व सुरक्षा हेतु चाइल्ड लाइन कार्यालय भेजने के लिए आदेश दिया है। इस दौरान बाल कल्याण समिति मेंबर पानू, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर दुर्गा गौला, इमरान अंसारी, एसएसआई अशोक कुमार, एसआई रूबी मौर्या आदि शामिल रहे।