दूसरी मंजिल से बिल्ली को फेंककर ली जान, अज्ञात व्यक्ति पर हुआ मुकदमा

डेमो इमेज
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक बिल्ली को दूसरी मंजिल के फ्लैट से फेंककर मारने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तिलकनगर थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना ठाकुरली की एक आवासीय सोसाइटी में बुधवार रात नौ बजकर 30 मिनट पर घटी।
ये भी पढ़ें - शरद पवार ने कहा- मैं ही हूं राकांपा का अध्यक्ष, बैठक में किए गए आठ प्रस्ताव पारित
अधिकारी ने कहा, ''एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के अनुसार, इमारत के एक निवासी ने बिल्ली को दूसरी मंजिल के एक फ्लैट से फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।''
ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा : अज्ञात बंदूकधारियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या