रुद्रपुर: युवकों पर कैंची से हमला करने वाले पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुधवार की देर शाम मामूली विवाद में तीन नाबालिग युवकों पर व्यापारी व उसके पिता ने हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांधी कॉलोनी निवासी अमित देवल ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह ट्यूशन से वापस अपने दोस्त प्रथम सिंह, अमरजीत सिंह के साथ बाइक पर आ रहा था कि पुरानी इलाहाबाद बैंक वाली गली मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार स्कूटी सवार से गति को लेकर मामूली विवाद हो गया।
जिसके चलते आरोपी युवक ने पहले नजदीक ही स्थित रेडीमेड की दुकान पर बैठे अपने पिता को फोन कर बुला लिया। आरोप था कि पिता के आने के बाद युवक उसे बातचीत करने के बहाने दुकान के अंदर ले गए और अभद्रता करने लगे। जिसके चलते वह बाहर निकल ही रहा था कि अचानक आरोपी रौनक ग्रोवर के पिता पंकज ग्रोवर ने धारदार कैंची से हमला कर दिया।
जिसमें अमित और अमरजीत सिंह घायल हो गए, जबकि प्रथम को मामूली चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और नाबालिग घायल युवकों को मेडिकल परीक्षण करवाया। पुलिस ने घायल युवक अमित की तहरीर पर आरोपी रौनक ग्रोवर और पंकज ग्रोवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।