हल्द्वानी: कोतवाली से तिकोनिया तक जाम, बस अड्डे में फंस गई एंबुलेंस
नैनीताल डिस्ट्रिक बैंक के बाहर डिवाइडर से टकराई कार बनी जाम की वजह

पुलिस की कमी से जाम खुलवाने में छूटे पसीने, धक्के मारकर हटाई कार
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टाफ की कमी से जूझ रही पुलिस के बुधवार को उस वक्त पसीने छूट गए, जब नैनीताल रोड पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसकी वजह से कोतवाली से लेकर तिकोनिया तक जाम लग गया। इस जाम की वजह से बस अड्डे में एक एंबुलेंस फंस गई।
बुधवार की दोपहर नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक तिराहे पर एक कार डिवाइडर से टकरा कर बंद हो गई। यह वक्त स्कूलों की छुट्टी का था और सड़क पर यातायात का बोझ था। इसके साथ ही कार के पीछे वाहनों की कतार लगने लगी। कार स्टार्ट नहीं हुई तो राहगीरों ने धक्के मार कर कार को किनारे किया, लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी।
जाम तिकोनिया से लेकर कोतवाली और रोडवेज बस अड्डे तक पहुंच गया। इसी बीच जल्द निकलने के लिए एक एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को बस अड्डे से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह फंस गया। जाम की वजह से तमाम राहगीरों ने बस अड्डे का रास्ता पकड़ लिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को निकाला जा सका। इधर, कार के हटने के बाद नैनीताल रोड का जाम भी सामान्य हो सका।