गरमपानी: नए जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति की मांग लेकर बसगांव के वासिंदे पहुंचे तहसील
गरमपानी, अमृत विचार। गांवों में पेयजल संकट से हाहाकार मचा हुआ है। जल जीवन मिशन योजना से पानी की आस लगाए ग्रामीण पानी न मिलने से मायूस हैं। बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव क्षेत्र के वासिंदे जल जीवन मिशन योजना के तहत नए जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे गए। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित कर ने जल स्रोत का चयन कर पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई।
ग्राम प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में बसगांव के वासिंदे तहसील कोश्या कुटोली पहुंचे। तहसीलदार मनीषा बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज बताया की गांव में जल जीवन मिशन योजना का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है पर जल स्रोत का सही चयन नहीं किए जाने से भविष्य में आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है।
वर्तमान में जिस स्थान पर पेयजल टैंक निर्माण किया गया है वहां पर बरसाती नाला है तथा बारिश में जिनौली मोटर मार्ग का मलबा भी गिरता है। पाइप लाइन में रेत भरने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिमारी फैलने का अंदेशा भी है। लगभग 80 से ज्यादा परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर ने स्रोत को चिह्नित कर पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्र सिंह बोहरा, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, आन सिंह,कुबेर सिंह, ठाकुर सिंह,अनिल नेगी, दयाल नेगी,श्याम सिंह, राम सिंह, नारायण सिंह, बालम सिंह, पूरन सिंह, सोबन सिंह, पान सिंह, संगत सिंह, नंदी देवी,जीवंती देवी, मुन्नी देवी, गंगा देवी, लीला देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।