जलालाबाद: चावल के 380 बोरों से भरा ट्रक पकड़ा, चालक हिरासत में

जलालाबाद: चावल के 380 बोरों से भरा ट्रक पकड़ा, चालक हिरासत में

जलालाबाद,अमृत विचार। कोटे के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर 380 बोरों से लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चालक को पकड़कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चावल को संदिग्ध मानते हुए सम्बंधित अधिकारी जांच में जुटे हुए है। जलालाबाद एसडीएम सौरभ भट्ट को मंगलवार रात …

जलालाबाद,अमृत विचार। कोटे के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर 380 बोरों से लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चालक को पकड़कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चावल को संदिग्ध मानते हुए सम्बंधित अधिकारी जांच में जुटे हुए है।

जलालाबाद एसडीएम सौरभ भट्ट को मंगलवार रात सूचना मिली कि दिबियापुर गांव मे कोटे का सैंकड़ों बोरी सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए ट्रक पर लोड कर बाहर की मंडी भेजा जा रहा है। बड़ी मात्रा में चावल की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम सौरभ भट्ट ने नायब तहसीलदार धीरेश सिंह को मौके पर भेजा। सरकारी गाड़ी आती देख चावल लोड कर रहे लेबर मौके से फरार हो गई।

नायब तहसीलदार ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी चालक ने खुद को अल्हागंज निवासी संतोष बताया और कहा कि उसने कुछ चावल कोला गांव और कोला मोड़ स्थित एक प्राइवेट गोदाम से लोड किया है। शेष चावल यहां से लोड किया गया चावल किसका है और कहां जा रहा इस बात का जवाब चालक नही दे सका। साथ ही वह चावलों से सम्बंधित कोई कागजात भी नही दिखा सका तो चावलों को संदिग्ध मानते हुए ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया। ट्रक को मंडी समिति में खड़ा करवा दिया।

बुधवार की सुबह एसडीएम सौरभ भट्ट ने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश, नायब तहसीलदार धीरेश सिंह, पूर्ति निरीक्षक पवन सुधाकर, लिपिक पवन यादव की टीम बनाकर मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की। जांच बुधवार को जांच अधिकारियों ने ट्रक चालक से कई घण्टे तक पूछताछ कर चावल चेक किया चालक की निशानदेही पर कोला मोड़ स्थित मां वैष्णो देवी ट्रेडिंग कम्पनी की गोदाम भी चेक की गई, जहां 60 बोरी चावल और रखा मिला है।

एसडीएम सौरभ भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक चावल पकड़ा गया था जिसमे 380 बोरी चावल बरामद हुआ है चावल मां वैष्णो देवी ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक संतोष कुमार गुप्ता का है जिस की जांच विभागीय अधिकारी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

ताजा समाचार

जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग
दिल्ली ने जीता रोमांचक मैच, आशुतोष शर्मा की पारी लखनऊ पर पड़ी भारी, एक विकेट से हराया
केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत