रायबरेली: ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए बदमाशों से भिड़ी महिला, संचालिका के साहस से उलटे पांव भागे बदमाश

रायबरेली: ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए बदमाशों से भिड़ी महिला, संचालिका के साहस से उलटे पांव भागे बदमाश

ऊंचाहार, रायबरेली/अमृत विचार। बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने  दिनदहाड़े बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया है। केंद्र की संचालिका के विरोध और आसपास के लोगों के दौड़ने से बदमाशों को भागना पड़ा। घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। मामला मंगलवार दोपहर का है।

थाना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है। इस केंद्र का संचालन पास के गांव बाहरपुर निवासी पूजा करती है। दोपहर इस केंद्र पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे थे। संचालिका ने बताया कि दोनों युवकों ने पहले रुपया निकालने की बात की। उसके बाद मौका पाकर उन्होंने तमंचा निकाल लिया और कहा कि तुम्हारे पास जितना रुपया है सब दे दो। 

अचानक इस घटना से आवाक संचालिका ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और चीखने चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तो लूटेरा खुद को छुड़ाकर हवा में तमंचा लहराता हुआ बाइक पर सवार होकर भाग गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है । बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।

चोर-लुटेरे दे रहे पुलिस को चुनौती 
इस समय अचानक पूरे थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वहीं इनके सामने पुलिस लाचार नजर आ रही है । तीन  दिन पहले एनटीपीसी के गेट नंबर 2 के सामने दो दुकानों में नकब लगाकर चोरों ने करीब 15 लाख रुपए  का माल पार कर दिया था। इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी कि मंगलवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी।

ये भी पढ़ें -शिवपाल यादव का बड़ा बयान - चुनाव आने पर खुलती है ओपी राजभर की दुकान, विपक्ष पूरी तरह से एकजुट

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी