अश्विनी वैष्णव ने 6जी अलायंस किया लॉन्च, कहा- भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में...

अश्विनी वैष्णव ने 6जी अलायंस किया लॉन्च, कहा- भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में...

नई दिल्ली। देश में 6जी सेवा किये जाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने और इसको लेकर शोध एवं विकास पर बल देने के उद्देश्य से आज 6जी अलायंस की शुरुआत की गयी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां एक कार्यक्रम में भारत 6जी अलयांस को लॉन्च किया। इस दौरान संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान भी मौजूद थे। वैष्णव ने कहा कि 6जी विकास के साथ भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में बड़ी ताकत के तौर पर उभरेगा। 

6जी अलायंस के तहत उद्योग और अकादमी एक साथ सरकार के साथ मिलकर 6जी विजन डॉक्यूमेंट को साकार करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5 जी अपनाने वाला देश बन चुका है और अब तक मात्र नौ महीने में 2.70 लाख से अधिक 5 जी टावर लगाये जा चुके हैं। प्रति मिनट एक टावर लग रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6जी विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च किया था जिसमें 6जी विजन के तहत भारत को 6जी कनेक्टिविटी का वैश्विक अगुवाई कर्ता बनाना है। इसके जरिए न केवल इंडिया बल्कि दूसरे देशों में भी किफायती और तेज 6जी इंटरनेट उपलब्ध कराना शामिल है।

वैष्णव ने कहा कि भारत 6जी अलायंस, घरेलू उद्योग, अकेडमिक इंस्टीट्यूशन, नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूशंस और सरकार से सहायता प्राप्त स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशंस का गठबंधन है जो 6जी विजन डॉक्यूमेंट और आगे के डेवलपमेंट के हिसाब से अपने काम करने की रूपरेखा तैयार करेगा। इसका भारत में 5जी एडवांस्ड/6जी आईपी और जरूरी पेटेंट डेवलप करने में मदद करना, भारतीय 5जी एडवांस्ड/6G प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन की डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग करना, 3जीपीपी/आईटीयू में इंडियन पार्टिसिपेशन को सपोर्ट और बढ़ावा देना, भारतीय स्टार्टअप और कंपनियों को संगठित करना, भारतीय 5जी/6जी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए बाजार तक पहुंच बनाना, समान विचारधारा वाले 6जी ग्लोबल अलायंस के साथ गठबंधन बनाना आदि मुख्य काम है। 

उन्होंने पीएलआई स्कीम के लाभ बताते हुये कहा कि उत्पादकता लिंक्ड प्रोत्साहन स्कीम से देश को काफी फायदा हुआ है। इस स्कीम में शामिल टेक्नोलॉजी कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैन्यूफैक्चरिंग करने के अलावा ये कंपनियां अमेरिका जैसे देशों में एक्सपोर्ट भी कर रही हैं। इसके अलावा सेमी-कंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक अच्छे इकोसिस्टम के बिना सेमी-कंडक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग मुमकिन नहीं है। इसलिए सरकार इस बात पर ध्यान दे रही है। 

ये भी पढे़ं- Hero Realty ने गुरुग्राम में एक दिन में 77 भूखंड 180 करोड़ रुपये में बेचे 

 

ताजा समाचार

नशे में धुत चालक ने एसयूवी से पैदल यात्रियों और वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत...छह घायल 
लखीमपुर खीरी: मनरेगा-आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली रफ्तार, 35 करोड़ के बजट पर बनी सहमति
बहराइच: यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ वाहन सीज, एआरटीओ और पुलिस विभाग ने चलाया अभियान
अयोध्या: भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव में सम्मानित होंगी 51 विभूतियां, 14 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन 
संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट की मौत, संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार
कानपुर में सेतु निगम ने रेलवे से मांगा डिजाइन व एस्टीमेट: पुल की तैयार करेगा DPR